Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeभाजपाप्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने मऊगंज ज़िला कार्यालय में बैठक...

प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने मऊगंज ज़िला कार्यालय में बैठक को सम्बोधित किया

हर बूथ पर 370 वोट बढाने के लक्ष्य को पूरा करे कार्यकर्ता
– श्री हितानंद जी
मउगंज(प्रतीक पवार), 08/04/2024। भारतीय जनता पार्टी ही देष में एकमात्र दल है जो कहती है उसे पूरा करती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हमें हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य दिया है। श्रद्धेय डॉ. श्यामा ्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए आंदोलन किया और अपना बलिदान दे दिया। हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाकर डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे। देवतुल्य कार्यकर्ता कमर कसकर अपने-अपने बूथों में जुट जाये और हर बूथ पर 370 वोट बढाने के लक्ष्य को पूरा करे। यह बात पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने मउगंज जिला कार्यालय में बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि आज विश्‍व में देश का मान-सम्मान बढ़ा है। वही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार लगातार देश का विकास कर रही है। प्रधानमंत्री के दस वर्ष के कार्यकाल में अनेकों ऐसी उपलब्धियां हैं, जिन्हें जनता तक हमें पहुंचाना है। हमें गांव-गांव, घर-घर संपर्क कर भाजपा सरकार की उपलब्धियां जनता को बताकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान करें।
श्री हितानंद जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लंबे संघर्ष का परिणाम है कि आज देश में सबसे ज्यादा सरंपच, जनपद, जिला पंचायत, नगरपालिका, महापौर, विधायक, सांसद सहित विभिन्न राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें है। आज कष्मीर से धारा 370 समाप्त हो गयी है। 500 वर्षो के संघर्ष और लाखों लोगों के बलिदान के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है। अब भव्य भारत बनाने का संकल्प लेकर हम इस चुनाव में उतरेंगे और देश को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाने का कार्य करेंगे।
बैठक में विधायक श्री गिरीश गौतम, पार्टी के प्रदेष मंत्री श्री राजेश पांडेय, ज़िला अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मिश्रा, रीवा लोकसभा प्रभारी श्री रामलाल रौतेल, मऊगंज ज़िला प्रभारी श्री के के तिवारी, मऊगंज विधानसभा के प्रभारी श्री सत्यप्रकाश पांडेय सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular