Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeभारतआतंकी कहीं भी चले जाएं, छोड़ेंगे नहीं, पाक में घुसकर मारेंगे, राजनाथ...

आतंकी कहीं भी चले जाएं, छोड़ेंगे नहीं, पाक में घुसकर मारेंगे, राजनाथ सिंह का दो टूक जवाब

नई दिल्ली। ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट पर दो टूक जवाब देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि यदि आतंकवादी भारत में शांति भंग करने का प्रयास करेंगे या आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करेंगे तो भारत चुप नहीं बैठेगा। विदेश में बैठे आतंकियों को भी मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा है कि आतंकी अगर पाकिस्तान भाग गए तो भारत उन्हें घुसकर मार गिराएगा।

मूकदर्शक नहीं रहेगा भारत

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत के पास सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की ताकत है और अब इस बात का अहसास पाकिस्तान को भी हो चुका है। भारत अब मूकदर्शक बनकर नहीं रहेगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है। भारत ने आज तक किसी दूसरे देश पर हमला नहीं किया है। न ही किसी देश की एक इंच जमीन पर कब्जा किया है। अगर कोई भारत को गुस्से भरी आंखें दिखाएगा तो हम चुप बैठेंगे, हम उन्हें जवाब जरूर देंगे।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular