Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeऑटोइस साल भारत में लॉन्च हो सकती है नई 7 सीटर कार...

इस साल भारत में लॉन्च हो सकती है नई 7 सीटर कार Citroen Berlingo, इन धाकड़ गाड़ियों से मुकाबला

फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोएन इस साल भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देने की तैयारी में है और वह बजट एमपीवी सेगमेंट में नए प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है। लंबे समय से बरलिंगो लॉन्च को लेकर समय-समय पर खबरें आती रहती हैं, हालांकि कंपनी ने इस बारे में अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं है। अगर सिट्रोएन बरलिंगो लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा और किआ कारेन्स जैसी गाड़ियों से हो सकती है।

फिलहाल सिट्रोएन की सी3, ईसी3, सी3 एयरक्रॉस और सी5 एयरक्रॉस जैसी गाड़ियां बिकती हैं। और अब जल्द ही कंपनी अपनी छोटी एसयूवी सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) भी लॉन्च करेगी, जिसका मुकाबला टाटा पंच जैसी पॉपुलर माइक्रो एसयूवी से होगा।

डायमेंशन

ट्रोएन बरलिंगो ईएमपी2 प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है और इसे अलग-अलग साइज ऑप्शन में भारत में पेश किया जा सकता है। ग्लोबल मार्केट में इसे बरलिंगो स्टैंडर्ड और बरलिंगो एक्सएल जैसे वेरिएंट्स में बेचा जाता है, जिनकी लंबाई क्रमश: 4400 एमएम और 4750 एमएम है। हाइट और व्हीलबेस के मामले में यह सेगमेंट की बाकी गाड़ियों से बेहतर हो सकती है।

लुक और फीचर्स

सिट्रोएन बरलिंगो के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी की सिग्नेचर फ्रंट ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप्स, पावरफुल फ्रंट और रियर बंपर, ब्लैक क्लैडिंग, अलॉय व्हील और सनरूफ जैसी बाहरी खूबियों के साथ ही शानदार इंटीरियर, आकर्षक डैशबोर्ड, बड़ी सी स्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और चार्जर, ऑटोमैटिक एसी, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स, मल्टीपल एयरबैग्स और क्रूज कंट्रोल समेत काफी सारे और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

इंजन और पावर

सिट्रोएन बरलिंगो को पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 108 बीएचपी और 1.5 लीटर डीजल इंजन 128 बीएचपी तक की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस एमपीवी को 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular