मुलताई। वर्तमान समय में जलाशयों का जल स्तर कम होने से अब इस पानी का उपयोग मात्र मछली
पालन और निस्तार के लिए किया जाना है, बावजूद इसके डोब जलाशय पर आज पास के किसान अवैध
रूप से मोटर लगाकर खेतों की सिंचाई कर रहे थे। इस संबध में बरखेड़ की मछुआरा समिति द्वारा
एसडीएम कार्यालय में शिकायत की गई थी। जिस पर शनिवार राजस्व, जल संसाधन, बिजली और
पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। जिसमे लखन परिहार की एक मोटर, स्टार्टर, पेटी
स्टार्टर, वायर बंडल और केबल जप्त किया गया। मुलताई एसडीएम तृप्ति पटैरया ने बताया कि मछुआरा
समिति की शिकायत पर जल संसाधन विभाग द्वारा डोब जलाशय का जलस्तर कम होने पर किसानों
को सिंचाई के लिए लगी मोटर हटाने हेतु निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके लखन परिहार द्वारा अपनी
मोटर नहीं हटाई गई जिसके कारण अन्य किसानों ने भी अपनी मोटर लगाना शुरू कर दिया था। जिस
पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सभी किसानों को पुनः समझाइस दी गई और समझाइस के बाद
भी मोटर नहीं हटाने वाले लखन परिहार की मोटर जप्त कर ली गई। इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार
भगवान दास कुमरे, जल संसाधन विभाग एसडीओ सीएल मरकाम, दुनावा चौकी प्रभारी एसआई नीरज
खरे आदि स्टाफ उपस्थित रहा।
__________________________________________________________________