Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeराज्यश्री नितिन गडकरी ने कहा कि एनएच 965जी के बारामती-इंदापुर खंड पर...

श्री नितिन गडकरी ने कहा कि एनएच 965जी के बारामती-इंदापुर खंड पर संत तुकाराम महाराज पालखी मार्ग, महाराष्ट्र में बरगद के 1,025 पेड़ों का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया गया

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर जानकारी दी है कि फरवरी और मार्च 2022 में हमने एक परियोजना के तहत एनएच 965जी के बारामती-इंदापुर खंड पर महाराष्ट्र में संत तुकाराम महाराज पालखी मार्ग पर बरगद के पेड़ों का प्रत्यारोपण किया। इस दौरान, हमने 1,025 बरगद के पेड़ों को सड़क के किनारों पर सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्यारोपित पेड़ों में से 870 पेड़ सुरक्षित हैं, जो कुल संख्या का 85% हैं।

श्री गडकरी ने बताया कि प्रत्यारोपित पेड़ स्वस्थ हैं और विकसित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद मिली है, बल्कि यात्रियों को भी सुखद दृश्य का आभास हो रहा है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular