पूरे देश में मौसम का मिजाज सोमवार को काफी सुहाना रहा। मौसम विभाग ने मंगलवार को पूरे देश में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली में बुधवार को भी बारिश होने के आसार हैं। चार मई से 7 मई तक बादल छाए रहेंगे। आइए जानते हैं किन-किन खबरों पर आज देश-दुनिया की नजरें रहेंगी….
आज की बड़ी खबरें
मोदी सरनेम केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर मंगलवार को गुजरात हाईकोर्ट से सुनवाई होनी है। फैसला भी आ सकता है।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को रायपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करेंगे।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को झांसी में नगर निकाय चुनाव के तहत जनसभा करेंगे। वे प्रयागराज भी जाएंगे।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत पहुंचेंगे।
आईपीएल में मंगलवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम साढ़े सात बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।
आज का इतिहास
2011 में दो मई, वह तारीख थी जब दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने मार गिराया था। पूरे ऑपरेशन की निगरानी खुद तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने की थी। ओबामा ने ही ओसामा के मारे जाने का ऐलान किया था। ओसामा का जन्म 10 मार्च 1957 को सऊदी अरब के रियाद में हुआ था। 9 सितंबर 2001 में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले का ओसामा को मास्टरमाइंड कहा जाता है।




