Saturday, October 25, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशगैंग बनाकर फर्जी दस्तावेज से वाहनों को अवैध रूप से बैरियर से...

गैंग बनाकर फर्जी दस्तावेज से वाहनों को अवैध रूप से बैरियर से पास कराने वाले आरोपित गिरफ्तार

बड़वानी ।    पुलिस ने गैंग बनाकर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से अवैध रूप से आरटीओ बैरियर से वाहनों को पास कराने वाले नौ आरोपितों को पकड़ा है। आरोपित लंबे समय से संगठित होकर अपराध कर रहे थे। बड़वानी पुलिस ने चार टीम बनाकर अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। गैंग के सरगना मोहम्मद हुसैन तथा सद्दाम अंसारी सहित कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बताया कि लंबे समय से सूचनाएं प्राप्त हो रही थी बड़वानी में एक संगठित गिरोह सक्रिय है जो कि कूट रचित दस्तावेज तैयार करता है। इसके जरिये वाहनों को बैरियर से पास करवाता है।

इस पर पूरे गिरोह को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम बनाने के लिए निर्देशित किया गया। चार टीमें बनाई गई। एक टीम डीएसपी अजाक कुंदन मंडलोई के नेतृत्व में, दूसरी टीम एसडीओपी सेंधवा कमल चौहान के नेतृत्व में, तीसरी टीम टीआई सेंधवा ग्रामीण अनोख सिंधिया के नेतृत्व में एवं चौथी टीम थाना प्रभारी नागलवाड़ी सोनल सिसोदिया के नेतृत्व बनाई गई। चारों टीमों ने 48 घंटे के अंदर अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी।

लैपटाप, प्रिंटर व अन्य सामान जब्त

पुलिस ने पूरे गिरोह को पकड़ा और भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, लैपटाप, प्रिंटर जब्त किए। थाना नागलवाड़ी पर केस दर्ज अनुसंधान में लिया गया। आरोपितों के बैंक खातों एवं संगठित अपराध में सृजित अवैध संपत्ति की जानकारी ली जा रही है।

ऐसे देते थे घटना को अंजाम

गैंग के सरगना आरोपित मोहम्मद हुसैन और सद्दाम अंसारी ट्रक वालों से संपर्क करते थे कि किन-किन ट्रक वालों के पास दस्तावेज नहीं हैं। उनकी लिस्ट बनाकर टीम नंबर-दो को देते और वह लैपटाप और फोन की मदद से उनके कूट रचित दस्तावेज बनाती थी। टीम नंबर तीन दस्तावेज तैयार करके ट्रक वालों को देती थी। टीम नंबर चार इन दस्तावेजों के आधार पर ट्रक बैरियर से पास हो जाते तो वह बैरियर की दूसरी तरफ इन ट्रक ड्रायवरों से पैसा वसूलती थी। इन गतिविधियों को संचालित करने के लिए इस गिरोह ने बैरियर के डाकू नामक वाट्सएप ग्रुप बनाया था।

इन आरोपितों को किया गिरफ्तार

सद्दाम अंसारी पुत्र खाल‍िद अंसारी मुसलमान निवासी मोतीबाग सेंधवा, वसीम पुत्र निजाम भुट्टो निवासी बालसमुद, अजय पुत्र जगन्नाथ राठौड़ निवासी झंडा चौक ओझर, मोहम्मद हुसैन पुत्र कासम मुसलमान निवासी ओझर, फारुख पुत्र शाबिर बेग मुसलमान निवासी मैकेनिक नगर सेंधवा, सतीश पुत्र दिनेश अलावा निवासी ओझर, कामता प्रसाद पुत्र नत्थू साहू निवासी बालसमुद, जगदीश पुत्र महादेव पटेल कुरमी निवासी निम्बार्क कालोनी सेंधवा, लखन पुत्र प्रकाश राणे निवासी पटेल नगर सेंधवा को गिरफ्तार किया गया।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular