Friday, October 24, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशसरकारी डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, 2 मई को दो...

सरकारी डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, 2 मई को दो घंटे नहीं करेंगे काम

इंदौर । अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे शासकीय डाक्टरों ने सोमवार को एमवाय अस्पताल के गेट पर हाथों में विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। साथ ही पूरे दिन डाक्टरों ने काली पट्टी बांधकर ही काम किया। वहीं डाक्टरों की बैठक भी हुई, जिसमें तय हुआ कि मंगलवार को सुबह 11 से 1 बजे तक वे काम नहीं करेंगे। डॉक्टरों के काम नहीं करने से सभी रूटीन कार्य ( ओपीडी, आईपीडी, ऑपरेशन, पठन -पाठन , प्रशासनिक कार्य, एमएलसी, पोस्टमार्टम) दो घंटे के लिए बंद रहेंगे। केवल इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी। वहीं, बुधवार से अनिश्चितकालीन तक सुबह आठ बजे से संपूर्ण रूप से काम बंद किया जाएगा।

मरीजों की होगी मुसीबत

बता दें कि डाक्टरों की हड़ताल के कारण ओपीडी, वार्ड राउंड, इमरजेंसी, एमएलसी, पोस्टमार्टम सेवाएं बाधित होंगी। इसके कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उधर, डाक्टरों का कहना है कि मंगलवार तक सरकार ने हमारी मांग मान ली तो हम हड़ताल नहीं करेंगे। बता दें कि इस हड़ताल में प्रदेशभर के 10 हजार डाक्टर शामिल होंगे। इसके कारण सभी जिले में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular