भोपाल । राजधानी की कोलार तहसील के शाहपुरा क्षेत्र में प्रशासन ने बुधवार को नगर निगम और पुलिस की मदद से एक भूखंड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जिस जमीन पर अतिक्रमण हटाया गया, उसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। तहसीलदार मनीष शर्मा ने बताया कि गुलमोहर रेडिसन होटल के सामने स्थित एक करोड़ की भूमि पर भगत सिंह राजपूत, राजेंद्र सिंह राजपूत और पवन सिंह ने कब्जा कर रौनक ट्रेडर्स एवं पवन ट्रेडर्स नाम से कारोबार खोल रखा था। जबकि सरकारी रिकार्ड में यह जमीन वीरेंद्र सिंह शेखावत और पांडे के नाम पर है। दोनों पक्ष में शुरू से विवाद चला आ रहा था, निगम ने पूर्व में कार्रवाई की थी, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने राजनेताओं की धमकी देकर फिर से कब्जा जमा लिया।
प्रशासन ने जब कब्जाधारियों से इस जमीन के दस्तावेज मांगे लेकिन वह प्रस्तुत नहीं कर सके। साथ ही जिला न्यायालय का कोई स्टे आदेश भी नहीं दिखा सके। प्रशासन ने उनको नोटिस जारी किए थे, लेकिन उनका भी कोई उन्होंने जबाव नहीं दिया। इससे प्रशासन ने बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए भूमाफिया के कब्जे से भूमि को मुक्त कराया है।