Thursday, October 16, 2025
spot_img
Homeभोपालनशे के ठिकानों की पुलिस को दें जानकारी, अंकुश नार्को हेल्पलाइन शुरू,Bhopal...

नशे के ठिकानों की पुलिस को दें जानकारी, अंकुश नार्को हेल्पलाइन शुरू,Bhopal News

भोपाल । आपके आसपास यदि कोई बदमाश अवैध तरीके से ड्रग्स या शराब सहित कोई दूसरा नशा बेच रहा है, तो अब आप गोपनीय तरीके से इसकी खबर पुलिस के आला अफसरों को दे सकेंगे। पुलिस कमिश्नर सिस्टम के तहत बुधवार को पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने भोपाल पुलिस की अंकुश नार्को हेल्पलाइन शुरू की है। मिश्र ने बताया कि इस नंबर पर आने वाले काल की निगरानी वह स्वयं एवं चुनींदा अफसर करेंगे। किसी भी सूरत में जानकारी देने वाली की पहचान उजागर नहीं होने दी जाएगी। अंकुश नार्को हेल्पलाइन का नंबर 7587628290 है।इस हेल्पलाइन नंबर पर आमजन अपने आसपास बाजार, शैक्षणिक संस्थान, कार्य स्थल इत्यादि क्षेत्रों में मादक पदार्थ गांजा, चरस, अफीम इत्यादि के प्रयोग, बिक्री की सूचना दे सकेंगे। नशे की सामग्री के परिवहन व विक्रय की सूचना हेल्पलाइन नंबर 7587628290 पर निर्भीक होकर दे सकते हैं। सूचनाकर्ता का नाम पूर्णत: गोपनीय रखा जायेगा। सटीक सूचना देने पर सूचक को पुलिस द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। सूचना आमजन द्वारा सुविधानुसार हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन करके, वाट्सएप के माध्यम से या मैसेज कर भी दी जा सकती है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular