Thursday, October 16, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशबजरंग दल प्रखंड मोहखेड़ के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में धूमधाम...

बजरंग दल प्रखंड मोहखेड़ के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में धूमधाम से निकली भव्य वाहन रैली, जगह-जगह तिलक लगाकर बजरंगी का हुआ स्वागत सत्कार

छिंदवाड़ा:- बजरंग दल प्रखंड मोहखेड़ के तत्वावधान हिंदू जागरण विशाल वाहन रैली ओर बजरंगियों की दी गई त्रिशूल दीक्षा।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर प्रभु श्रीराम जी,हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना के साथ की गई।साथ ही बंजारी माता मंदिर पंडित आलोक अग्निहोत्री का तिलक लगाकर स्वागत हुआ
            इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत संयोजक यतेंद्र पाठक,प्रांत सह संयोजक तरस्वी उपाध्याय का उद्बोधन सभी बजरंगी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ,साथ ही प्रांत सुरक्षा प्रमुख प्रशांत छोटू पाल,जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह,विभाग संयोजक सुभाष गडेकर,जिला संयोजक शैलेष यदुवंशी,सह संयोजक आकाश पवार , गौ रक्षा प्रमुख गुड्डा रघुवंशी,गोलू यदुवंशी, मरोतराव खावसे पांडूर्णा,उत्कर्ष मनु चौधरी,साथ ही विभाग,जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारी के साथ सभी ग्राम इकाइ के कार्यकर्ता जोकि प्रखंड अध्यक्ष दिनेश पवार के आव्हान पर एकत्रित हुए। भव्य वाहन रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए, सभी बजरंगियों का जगह -जगह तिलक लगाकर स्वागत किया गया,साथ ही बदनूर में बजरंगियों के लिए ठंडे पानी पाउच की व्यवस्था संजू भादे की गई,उसके बाद पठरा शिवलाल में बिंदु/लालसिंग बट्टी जिला पंचायत सदस्य के द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।
     रैली बंजारी माता मंदिर से प्रारंभ होकर लगभग २० ग्राम होते हुए पालाखेड़ मे बजरंग दल के बोर्ड का लगाया गया जिसका पूजन रैली के साथ बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष दिनेश पवार के हस्ते हुआ जिसमे ग्राम सरपंच , उप सरपंच व सभी बजरंगी उपस्थित रहे।
मोहखेड़ बस स्टैंड हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा किया गया उसके पश्चात जिला पंचायत सदस्य ममता/मदन साहू द्वारा नाश्ते की व्यवस्था की गई ,उसके पश्चात सिमरिया हनुमान जी महाराज के चरणों में सभी बजरंगियों ने माथा टेका साथ ही हनुमान चालीसा पाठ किया। वहां से रैली दादा दरबार हनुमान मंदिर जाम सावली के लिए सभी बजरंगी रवाना हुए।
जिसमे लावाघोगरी,सावरी,मोहखेड़, उमरानाला के सभी पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला।।

 

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular