Tuesday, October 21, 2025
spot_img
Homeराज्यविपक्षी दलों के हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही स्थगित..

विपक्षी दलों के हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही स्थगित..

संसद में हंगामा थम नहीं रहा है। बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है, लेकिन विपक्षी दलों के हंगामे के चलते संसद में काम नहीं हो पा रहा है। अदाणी ग्रुप के मुद्दे पर विपक्षी दल पिछले कई दिनों से हंगामा कर रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर बुधवार को भी जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के चलते कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।गौरतलब है कि विपक्षी दलों के सांसद अदाणी ग्रुम के मसले पर जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित की गई है।बुधवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं ने एक बैठक की।

ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में हुई।कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैंने स्पीकर साहब से कहा है कि सदन में विस्तार से चर्चा होनी चाहिए, क्योंकि मुझे लगता है कि राहुल गांधी पर जिस तरह त्वरित गति से कार्रवाई की गई है, उससे पूरे हिंदुस्तान में सदन की कार्यवाही पर सवाल उठ रहे हैं।उधर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने अपनी व्यक्तिगत लड़ाई को लोकतंत्र की लड़ाई बना दिया है। उन्होंने पूछा कि एक व्यक्ति विशेष के लिए ऐसा क्यों हो रहा है। कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी को एक विशेष सत्कार दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular