जिला न्यायालय में चल रही वकीलों की हड़ताल थमने का नाम ही नहीं ले रही है। विरोध के मुद्दे पर गुरुवार को जिला अभिभाषक संघ भोपाल की कार्यकारिणी वरिष्ठ सलाहकार मंडल एवं भोपाल संभाग के विदिशा, सीहोर, रायसेन, होशंगाबाद के पदाधिकारियों से चर्चा हुई। इसमें मिले विचार, प्रस्ताव और सुझाव को लेकर शुक्रवार आम सभा की बैठक भोपाल जिला अभिभाषक संघ के दफ़्तर में हुई। इसमें हड़ताल को 12 मार्च तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया
गुरुवार शाम को उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति एवं स्टेट बार के चेयरमैन और पदाधिकारीगण के साथ बैठक हुई थी। उसमें मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा अपना विचार दो-तीन दिन के बाद रखने की बात की गई थी। बता दें कि उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा प्रदेश के सभी पुराने 25 प्रकरणों को 3 माह में समाधान करने का दावा किया गया था, जिसके विरोध में वकीलों द्वारा हड़ताल की गई है।
यदि 12 मार्च तक भी उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा अपना निर्णय वापस नहीं लिया जाता तो 13 मार्च को दोबारा आम सभा की बैठक आयोजित की जाएगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी। न्यायमूर्ति द्वारा पारित उक्त आदेश एक प्रशासनिक आदेश है, स्वत संज्ञान में लेकर उक्त आदेश को वापस लिया जा सकता है।
– पीसी कोठारी, अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ, भोपाल