Thursday, October 16, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशशादियों की बुकिंग कर एक करोड़ रुपये लेकर भागा आरोपित गिरफ्तार

शादियों की बुकिंग कर एक करोड़ रुपये लेकर भागा आरोपित गिरफ्तार

इंदौर की एरोड्रम थाना पुलिस ने एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर भागे आरोपित संजय सिंह को सूरत से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने शादी पार्टी की बुकिंग कर लोगों से रुपये लिए और फरार हो गया। आरोपित कैटरिंग, किराना व्यापारी और अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी कर भागा था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपित ने छोटा बांगड़दा स्थित एक रिसोर्ट को ठेके पर लिया था। उसने पांच लोगों से शादियों की बुकिंग की और करीब 60 लाख रुपये बयाना ले लिया और भाग गया। एफआइआर दर्ज होने पर पीड़ित लोग पहुंचे तो उनके साथ किराना और केटरिंग वाले भी आए और बताया उनसे भी 40 लाख से ज्यादा ठग लिए।आरोपित को सूरत के अमरेली से गिरफ्तार किया गया। वह वहां बहन के घर पर रह रहा था। उसे गिरफ्तार कर शुक्रवार को इंदौर लाया गया। आरोपित ने इंदौर से भागने के बाद भोपाल और आगरा में भी फरारी काटी थी। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसे आनलाइन क्रिकेट खेलने का शौक है। गार्डन बुकिंग के नाम पर उसने लोगों से जो रुपये थे, वह भी गेमिंग एप में हार गया।

पुलिस अधिकारी को भी ठगा

 

पुलिस के मुताबिक, पुलिस अधिकारी सचिन मलिक ने अपनी बेटी की शादी के लिए आरोपित संजय सिंह को साढ़े पांच लाख रुपये देकर गार्डन सहित कैटरिंग बुक किया था। बाद में मलिक ने आरोपित को फोन लगाया तो बंद मिला। इसके बाद मलिक ने एरोड्रम थाने में शिकायत की थी। इसके बाद कुछ लोग और पीड़ित सामने आए और उन्होंने पुलिस को शिकायत की।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular