Monday, October 27, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशसेवा का संकल्प, विकास की गौरव गाथा लेकर निकाली गई विकास यात्रा

सेवा का संकल्प, विकास की गौरव गाथा लेकर निकाली गई विकास यात्रा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आमजन की सेवा का संकल्प और विकास की गौरव गाथा लेकर 5 फरवरी से प्रदेश में विकास यात्रा निकाली गई। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह बात उप नगर ग्वालियर के वार्ड क्रमांक-14 में निकाली गई विकास यात्रा में कही।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर के नेतृत्व में वार्ड-14 में सेवा शिव नगर पार्क स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। विकास यात्रा कुरैशी मोहल्ला, गुदड़ी, नूरगंज पानी की टंकी, सेवा नगर वाटर लाइन, करारा होते हुए गुरुद्वारा में समाप्त हुई। ऊर्जा मंत्री ने आमजन से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से निराकरण कराया। उन्होंने सेवा नगर स्थित कब्रिस्तान में विद्युत पोल एवं टीन शेड लगाए जाने के निर्देश दिए।

लाड़ली बहना योजना में  मिलेंगे महिलाओं को 1-1 हजार रूपये

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने विकास यात्रा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों और माताओं की चिंता करते हुए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू कर सभी पात्र महिलाओं को 1-1 हजार रूपये प्रतिमाह दिए जाने का वादा किया है। इसके आवेदन 5 मार्च से शिविर लगा कर भरे जाएंगे। साथ ही वृद्धावस्था एवं कल्याणी पेंशन भी 1000 रूपये कर दी गई है।

एक घंटे में बनवाये मजदूरी कार्ड

विकास यात्रा के दौरान सेवा नगर कुरैशी मोहल्ला निवासी श्री आसिफ खान, मोनू कुरैशी एवं  इश्तियाद मोहम्मद ने कहा कि वे अपने घर का खर्च मेहनत मजदूरी करके चलाते हैं लेकिन उनका आज तक मजदूरी कार्ड नहीं बना है। इस पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने  एक घंटे में मजदूरी कार्ड बनवा कर तीनों को स्वीकृति-पत्र प्रदान किए।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular