Tuesday, October 28, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशआपदा मित्रो को बचाव के गुण बताए गए

आपदा मित्रो को बचाव के गुण बताए गए

होमगार्ड्स लाइन जिला भोपाल में संचालित आपदा मित्र योजना के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण के पंचम दिवस पानी संबंधी आपदा के समय बचाव सिखाया गया। प्रथम सत्र में श्री शरद यादव प्लाटून कमांडर एवं होमगार्ड टीम द्वारा रेस्क्यू में उपयोग होने वाले उपकरणों की जानकारियां दी गई और अभ्यास करवाया और बोट असेंबल डिसेंबल करवाया इसके उपरान्त श्री बीजे जार्ज ज्वाइंट डायरेक्टर डीएमई द्वारा जनसमुदाय आधारित आपदा प्रबन्धन पर विस्तार से जानकारी दी गई।

प्रतिभागियों के ग्रुप बना के अलग अलग टॉपिक पे ग्रुप डिस्क्सन करवाया चार्ट तैयार करवाया अगले सत्र में बोट तैयार करना पानी मैं उतारना ओबीएम लोड करना बोट हैंडलिंग बोट चलाते समय ध्यान देने वाले बाते सावधानियां की जानकारियां दी जाकर अभ्यास करवाया गया।

प्रशिक्षण के दौरान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री रामकुमार शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण मनोयोग से प्राप्त करने की सराहना की।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular