Wednesday, October 29, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशआयुष मंत्री कावरे लोहारा एवं हरदोली विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए

आयुष मंत्री कावरे लोहारा एवं हरदोली विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए

संत रविदास जयंती 5 फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा की श्रृंखला में विकास यात्रा के 22वें दिन आयुष मंत्री कावरे लोहारा एवं हरदोली विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसमें ग्राम के सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को सरकार की 38 प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं ग्राम के जनप्रतिनिधि से चर्चा कर हितलाभ वितरण किया गया। जिसमें मुख्यतः मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर “नानो” कावरे, जनपद अध्यक्ष फूलचंद सहारे, उपाध्यक्ष डा. शंकर लाल बिसेन, ग्राम के सरपंच, पंच, पदाधिकारी गण ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular