Wednesday, October 22, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशकृषि मंत्री श्री पटेल ने हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र वितरित किए हरदा...

कृषि मंत्री श्री पटेल ने हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र वितरित किए हरदा में विकास यात्रा सम्पन्न

किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने शनिवार को हरदा के संत रविदास चौक से विकास यात्रा में शामिल हुए। विकास यात्रा के समापन अवसर पर कृषि मंत्री श्री पटेल ने नागरिकों को संबोधित करते हुए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कुमारी निवेदिता नायडे़ और नित्या प्रजापति को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र वितरित किए।

मंत्री श्री पटेल ने राज्य सरकार द्वारा 5 मार्च से महिलाओं के लिए लागू की जा रही “लाड़ली बहना योजना” के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जल-जीवन मिशन के तहत गाँव-गाँव में नल जल योजना के माध्यम से घर-घर तक पानी भरपूर मात्रा में पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास की सौगात भी सरकार दे रही है। शीघ्र ही हरदा जिला शतप्रतिशत सिंचाई वाला जिला बन जायेगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति भारती राजू कमेड़िया, श्री अमर सिंह मीणा और श्री राजू कमेड़िया के साथ पार्षद एवं जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular