Tuesday, October 21, 2025
spot_img
Homeगैजेट्स450 किलो का उल्‍कापिंड अमेरिका के टेक्‍सास में गिरा, कैमरे में रिकॉर्ड...

450 किलो का उल्‍कापिंड अमेरिका के टेक्‍सास में गिरा, कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना

अंतरिक्ष से होता हुआ एक उल्‍कापिंड (meteorite) 15 फरवरी को पृथ्‍वी के वायुमंडल में प्रवेश कर गया था। ऐसा होने के फौरन बाद वह उल्‍कापिंड एक आग के गोले में बदल गया। अमेरिका के टेक्‍सास में कई लोगों ने उस उल्‍कापिंड को देखने का दावा किया। अब एक वीडियो सामने आया है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि टेक्‍सास के एक घर के डोरबेल कैमरे ने उल्‍कापिंड की घटना को कैद कर लिया। घटना सटीक रूप से तो कैप्‍चर नहीं हुई, लेकिन उल्‍कापिंड के गिरने के बाद आई तेज आवाज कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने भी इस बात की जानकारी दी है। बताया है कि एक उल्कापिंड पृथ्‍वी के वायुमंडल में प्रवेश करते ही आग के गोले में बदल गया। 15 फरवरी की शाम 6:00 बजे के आसपास उल्‍कापिंड टेक्सास के पास मैकएलेन (McAllen) में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।डेटा स्‍टडी से नासा को पता चला है कि उल्‍कापिंड के कुछ टुकड़े पृथ्‍वी की सतह पर गिरे। रिपोर्टों के अनुसार, जिस दिन यह घटना हुई, मैकएलेन की पुलिस और अन्‍य एजेंसियों को कई कॉल्‍स मिली थीं। लोगों ने तेज विस्‍फोट सुने जाने की बात पुलिस को बताई थी। लोकल मीडिया ने भी मामले को रिपोर्ट करते हुए बताया था कि दो हवाई अड्डों में भी उल्‍कापिंड को गुजरते हुए देखा गया था। अमेरिकी उल्‍का सोसायटी ने घटना से जुड़े सबूत बरामद किए हैं।

नासा ने बताया है कि वह कोई छोटी-मोटी चट्टान नहीं था। उल्‍कापिंड का वजन करीब 453 किलो था। पृथ्वी की सतह से लगभग 33 किलोमीटर ऊपर वह उल्‍कापिंड कई टुकड़ों में टूट गया। नासा के अनुसार, उल्का की स्‍पीड लगभग 43000 किलोमीटर प्रति घंटा थी और उसमें लगभग 8 टन TNT (Trinitrotoluene) की ऊर्जा थी।

इस पूरे मामले पर नासा ने कहा है कि मैकएलेन के आसमान में देखा गया उल्का अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी और बाकी संगठनों को याद दिलाता है कि पृथ्‍वी की सुरक्षा के लिए तेजी से काम करने की जरूरत है। इस घटना की चर्चा सोशल मीडिया में भी हुई। अमेरिकी लोगों के बीच डोरबेल कैमरे में रिकॉर्ड हुआ वीडियो भी तेजी से शेयर किया गया। कई लोगों को तो घटना पर विश्‍वास ही नहीं हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, ज्‍यादातर लोग घटना से चिंता में नहीं दिखे।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular