Sunday, October 19, 2025
spot_img
Homeजनसम्पर्क समाचारप्रदेशवासियों के जीवन में आनंद और सकारात्मक बदलाव का माध्यम बनेंगी विकास...

प्रदेशवासियों के जीवन में आनंद और सकारात्मक बदलाव का माध्यम बनेंगी विकास यात्राएँ – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्रीगण को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास यात्रा जारी है। विकास यात्राओं का उद्देश्य है जन-जन से संवाद और उन्हें विकास तथा जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना है। प्रदेशवासियों के जीवन में आनंद और सकारात्मक बदलाव लाने के हर संभव प्रयास जारी है। क्षेत्र में जारी विकास यात्रा में सहभागिता के कारण मंत्री साथी बैठक में वर्चुअली शामिल हो रहे हैं। मंत्री साथियों के सुझावों को शामिल करते हुए विकास यात्रा को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे-मातरम के गान साथ मंत्रालय में आरंभ हुई। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग, सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया तथा जल संसाधन राज्य मंत्री श्री राम किशोर कांवरे उपस्थित थे। विकास यात्रा के चलते शेष मंत्री बैठक में वर्चुअली शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular