Sunday, October 19, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशCM शिवराज बोले-कमलनाथ जी स्वयंभू मुख्यमंत्री हो रहे हैं, कांग्रेस में सीएम...

CM शिवराज बोले-कमलनाथ जी स्वयंभू मुख्यमंत्री हो रहे हैं, कांग्रेस में सीएम के चेहरे पर जारी है सियासत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ के बीच जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है। कमलनाथ हर दिन सीएम शिवराज से एक सवाल पूछ रहे हैं। वहीं सीएम शिवराज भी लगातार पलटवार कर रहे हैं। लेकिन इस बीच कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी जमकर सियासी घमासान देखा जा रहा है। जिस पर सीएम शिवराज ने चुटकी ली है।, कांग्रेस के दिग्गज नेता अरुण यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, यह तो चुनाव के बाद तय होगा। वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी अरुण यादव के सुर में सुर मिलाए हैं। दोनों नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव जीतने के बाद तय होगा, यह फैसला आलाकमान और विधायक दल में होता है।वहीं कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर जारी सियासी घमासान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और कमलनाथ पर निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि ‘सूत ना कपास, जुलाहों में लट्ठम-लट्ठा…कांग्रेस ने पहले हाथ जोड़ो अभियान चलाया, अब कमलनाथ से पीछा छुड़ाओ अभियान चल रहा है। कांग्रेस के एक के बाद एक नेता आगे आ रहे हैं। कमलनाथ जी स्वयंभू मुख्यमंत्री हो रहे हैं।’

 

कांग्रेस और कमलनाथ जी वोट लेने के लिए झूठ बोलकर जनता को गुमराह करते हैं। मैं अब तक 10 सवाल पूछ चुका हूं पर उन्होंने एक का भी जवाब नहीं दिया। कमलनाथ जी आपने किसानों के लिए नई सामाजिक सुरक्षा पेंशन शुरू कर ₹1000 देने का वादा किया था। किसको पेंशन मिली? आपने जनता को धोखा दिया है।वहीं मुख्यमंत्री पद के लेकर जारी सियासी घमासान पर कल पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। कमलनाथ से चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सवाल किया गया तो कमलनाथ ने जवाब देते हुए कहा कि ‘ मैं किसी चेहरे या पद की खोज में नहीं हूं, मैंने पहले भी कहा है फिर कह रहा हूं कि मैंने जीवन में काफी कुछ प्राप्त कर लिया है, अब मैं केवल मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखना चाहता हूं, यह मेरा लक्ष्य हैं।’पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का यह बयान 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिहाज से अहम माना जा रहा है। क्योंकि कमलनाथ को कांग्रेस की तरफ से 2023 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने नए साल पर जो पोस्टर लगाए थे, उसमें कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताया गया था। जबकि प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते वह ही सभी फैसले ले रहे हैं। ऐसे में खुद को किसी पद की इच्छा न बताकर कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular