Thursday, October 16, 2025
spot_img
Homeजबलपुरअवैध रूप से गांव गांव देशी विदेशी बिक रही कुचिया शराब ,...

अवैध रूप से गांव गांव देशी विदेशी बिक रही कुचिया शराब , हाईवे से लगी शासकीय देशी विदेशी शराब दुकान से ठेकेदार के कर्मचारी करते हैं गांव गांव सप्लाई

सांवरी बाजार-टूडे इंडिया टाइम्
✍🏻दिनेश पवार ✍🏻
    9407804826

हम बात कर रहे हैं जिला मुख्यालय से लगभग 24किलोमीटर दूर स्थित मोहखेड़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम सांवरी बाजार कि जी हां हाइवे किनारे संचालित होटलों और ढाबों सहित शराबखोरी के मामलों को आबकारी विभाग अनदेखा करने से यहां अपराधिक वारदातों में काफी इजाफा हो रहा है। होटल और ढाबा संचालकों द्वारा लोगों को बैठाकर शराब तो पिलाई ही जा रही है, कई जगह खुलेआम अवैध कुचिया शराब सांवरी बाजार स्थित देशी विदेशी शराब दुकान द्वारा सप्लाई कर गांव गांव बेची भी जा रही है।

रात्रिकालिन बस और ट्रक ड्राइवरों को हाइवे के किनारे सांवरी शराब दुकान का बोर्ड लगा मिलता है सहजता के साथ शराब उपलब्ध हो जाने से यहां जगह-जगह शराबियों द्वारा मारपीट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। आबकारी विभाग और पुलिस कर्मियों को अवैध शराब बिक्री के संबंध में विस्तृत जानकारी होने के बाद भी इन स्थानों पर चेकिंग नहीं की जा रही है। आबकारी विभाग की उदासिनता के चलते मोहखेड़ सहित सांवरी आस-पास अवैध शराब के जगह-जगह अड्डे चलने लगे हैं।

गोपनीय सूचना पर कार्रवाई नहीं

लावाघोगरी,प्रधानघोगरी, बीजागोरा, हीरावाड़ी,कोहट,भवारी हाईवे के किनारे संचालित होटल और ढाबों में शराबखोरी की घटना से परेशान कई भले लोगों द्वारा आबकारी विभाग के अधिकारियों को फोन से गोपनीय सूचना भी दी जाती है, पर ऐसी सूचना के बाद भी आबकारी अमला कुछ नहीं कर पाता

सवाल- अवैध शराब बिक्री होने की गोपनीय सूचना पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है!

जवाब- वास्तव में दूर दराज के गांव और कस्बों से लगातार फोन से सूचना मिल रही है, पर जिला मुख्यालय से दबिश देने से पहले ही आरोपी सतर्क हो जाते हैं।

बताया जाता है कि शराब की अवैध बिक्री के मामलों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से इन दिनों लाईन होटल और अन्य ठिकानों पर अवैध शराब की बिक्री होने लगी है। यहां सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वालों के विरूद्द भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाने से नागरिकों को अच्छी खासी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यहां सरकारी शराब दुकान से ही सांठ गांठ कर कई लोगों ने ऊंची कीमत वसूल कर अवैध शराब बेचने का काम किया जा रहा है। ऐसे लोगों की आबकारी अमला को जानकारी होने के बाद भी इस दिशा में रोकथाम की कोई पहल नहीं की जा रही है।

कचरे के ढेर में रखते हैं अवैध शराब- जानकार सूत्रों का कहना है कि अवैध शराब की बिक्री करने वालों ने कचरे के ढेर में शराब के पौव्वे छिपा कर रखे जा रहे हैं। यहां अवैध शराब की दूर बैठ कर रखवाली की जाती है।

शराब के खरीददारों को इन अवैध ठिकानों का भलीभांति पता है। लेकिन आबकारी अमला ऐसे ठिकानों को देख कर भी चुप्पी साध ले रहा है। अवैध शराब बिक्री का इस तरह जगह जगह खेल हो रहा है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular