Thursday, October 16, 2025
spot_img
Homeनर्मदापुरमभाजपा मंडल कार्यालय सारनी में सतगुरु रविदास जी की 646वीं जयंती मनाई

भाजपा मंडल कार्यालय सारनी में सतगुरु रविदास जी की 646वीं जयंती मनाई

सारनी-भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल देने वाले, मानवतावादी मूल्यों के प्रवर्तक संत शिरोमणी रविदास जी की जयंती भाजपा नगर मंडल कार्यालय सारनी में मनाई गई । सर्वप्रथम संत रविदास जी के छायाचित्र पर मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम ने माल्यार्पण किया आगंतुक अतिथि विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, नप अध्यक्ष किशोर बरदे,संस्कृति प्रकोष्ठजिला संयोजक सुधा चन्द्रा,मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे वरिष्ट नेता पंजाबराव बारसकर व अनुसूचित जाती मोर्चा के मंडल अध्यक्ष योगेश बर्डे द्वारा दीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम ने कहा कि रविदास महाराज संत शिरोमणि, महान दार्शनिक, समाज सुधारक, कवि थें विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने कहाँ की संत रविदास जी ने सामाजिक एकता के लिए समर्पित रहे उनकी सामाजिक एकता समरसता का दर्शन कराती है नपाध्यक्ष किशोर बरदे के कहाँ की जगद्गुरु श्री रामानन्दाचार्य के शिष्य संत रविदास जी द्वारा आडम्बर मुक्त, सर्वस्पर्शी व सर्वसमावेशी समाज के निर्माण में आपका योगदान सदा अविस्मरणीय रहेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप जिला कार्यसमिति सदस्य भीम बहादुर थापा बहादुर थापा मंडल उपाध्यक्ष रेवाशंकर मगरदे ,मनोज ठाकुर,मनीष धोटे,प्रवीण सोनी,बबलू नरे,राहुल कापसे,वीरू सोनारे,दिनेश साबले, विन्नी राँय, राहुल वर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular