Saturday, October 25, 2025
spot_img
Homeग्वालियरविकास यात्राओं में सभी विभागों के विकास कार्य जनता तक पंहुचाना है,...

विकास यात्राओं में सभी विभागों के विकास कार्य जनता तक पंहुचाना है, अधिकारी करें रूट तैयार – उद्यानिकी मंत्री श्री कुशवाह

प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार आगामी 5 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रदेश भर में विकास यात्राओं का आयोजन किया जाना है। विकास यात्रा के दौरान विधानसभ क्षेत्र के सभी वार्ड व ग्राम में पंहुचकर नागरिकों को सरकार की योजनाओं के लाभ एवं कार्यों की जानकारी देना है। इसके लिए सभी विभागों द्वारा किए गए, किए जा रहे एवं किए जाने वाले कार्यों की जानकारी तैयार कर लें और नोडल अधिकारी प्रत्येक क्षेत्र का रुट बनाकर तैयार करें। उक्ताशय के निर्देश प्रदेश के उद्यानिकी, खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने आज विकास यात्राओं की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए।

बालभवन में आयोजित बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल, अपर आयुक्त श्री मुकुल गुप्ता, एसडीएम श्री के के गौर सहित सभी अन्य संबंधित एसडीएम, तहसीलदार एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उद्यानिकी, खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री श्री कुशवाह ने ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर निगम सीमा के 6 वार्डों की समीक्षा की जिसमें संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों के 6 वार्डों में नगर निगम से संबंधित 5 करोड 67 लाख रुपए के 14 कार्यों का भूमिपूजन एवं 25 करोड 55 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकापर्ण किया जाना है। जिसको लेकर मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि जो कार्य टेंडर में हैं तथा अभी स्वीकृत हुए हैं उन्हें भी इसमें जोडे तथा सभी प्रक्रिया पूर्ण कर उनका भूमिपूजन कराएं।

इसके साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं की जनकारी तैयार करें तथा क्षेत्र में जिन हितग्राहियों को जो हितलार्भों का वितरण करना है उनकी सूची बनाए और अन्य विकास कार्यों व विभिन्न विभागों के कार्यों की सूची तैयार कर विकास पुस्तिका भी बनवाएं। इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में विकास यात्रा निकलनी है वहां एक दिन पूर्व ही अनाउसमेंट कराएं और एक विकास रथ यात्रा के साथ भी चलेगा। उन्होनंे बताया कि नगर निगम सीमा अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के 6 वार्डों में विकास यात्रा 19 फरवरी से 25 फरवरी तक निकाली जाएगी। इसके पूर्व ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अन्य पंचायतों में विकास यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

इसके साथ ही विकास यात्राओं का रूट तैयार करें। इसमें जिन क्षेत्रों में जो समस्याएं है उनका भी निराकरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास की राशि यदि किसी हितग्राही की नहीं पंहुची तो पंहुचाएं और स्वास्थ्य विभाग, पीएचई, महिला बाल विकास, एरीगेशन, हार्टीकल्चर, एमपीईबी, राजस्व सहित अन्य जिन विभागों से जानकारी एकत्रित करनी है शीघ्र कर आवश्यक तैयारियां पूर्ण कराएं।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular