Friday, October 24, 2025
spot_img
Homeछतीसगढ़रायपुर: मंत्री डॉ. डहरिया विभिन्न कार्यक्रमों में हुये शामिल

रायपुर: मंत्री डॉ. डहरिया विभिन्न कार्यक्रमों में हुये शामिल

नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आरंग क्षेत्र के ग्राम गनौद में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुये। डॉ. डहरिया गनौद में आयोजित मड़ई मेला में शामिल हुये। डॉ. डहरिया ने ग्राम के वृद्धजनों को सम्मानित किया। मंत्री डॉ. डहरिया ने ग्राम के सरपंच श्रीमती भुनेश्वरी डागेश्वर साहू एवं ग्रामवासियों के मांग पर मंत्री जी के द्वारा लगभग 80 लाख रूपये के विकास कार्यों की घोषणा की है। जिसमें धान खरीदी केंद्र में सीसी रोड निर्माण हेतु 69.66 लाख रूपये, साहू समाज सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख रूपये, पनखटिया तालाब में शेड निर्माण हेतु 02 लाख रूपये, गौरा गौरी मंच निर्माण हेतु 1.50 लाख रूपये के विकास कार्यों की घोषणा की है। निर्माण कार्यों की घोषणा होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों ने हर्ष व्यक्त कर मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार भी व्यक्त किया है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, श्री खिलेश्वर देवांगन, सर्वश्री कोमल साहू, श्री माखन कुर्रे, श्री देवराज जांगड़े, श्री ईश्वर जोगलेकर, श्रीमती भुनेश्वरी साहू, श्री डोमन लाल साहू, श्रीमती चित्ररेखा निर्मलकर, श्री मोतिम पटेल, श्रीमती पिंकी तारक, श्री नारायण साहू, श्रीमती डागेश्वर साहू, श्रीमती रूपाली निषाद, श्रीमती पार्वती निषाद, श्रीमती देवकुमारी साहू, श्रीमती नीरा तारक, श्रीमती दीपा तारक, श्रीमती भारती धुव, श्रीमती दिनेश्वर निर्मलकर, श्री कृष्णा निर्मलकर, श्री दुष्यंत यादव, श्रीमती भारती गिलहरे, श्री दुलेश गिलहरे, श्रीमती पिंकी बांधे, श्रीमती सरोज बांधे, और श्री अनुज भट्ट सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular