Monday, October 27, 2025
spot_img
Homeइंदौरइंदौर जिले में एक रूपये यूनिट से 5 लाख 80 हजार उपभोक्ताओं...

इंदौर जिले में एक रूपये यूनिट से 5 लाख 80 हजार उपभोक्ताओं के घर हुये रोशन

प्रदेश शासन की प्राथमिकता वाली गृह ज्योति योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। एक माह के दौरान कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों में सबसे ज्यादा 5.80 लाख उपभोक्ता इंदौर जिले से लाभान्वित हुए है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि अटल गृह ज्योति योजना के तहत पात्र उपभोक्ताओं को नियमानुसार तीस दिन में 150 यूनिट तक बिजली खपत होने पर लाभ दिया जा रहा है। इसके तहत प्रथम सौ यूनिट बिजली एक रूपए यूनिट में सौ रूपए में प्रदान की जा रही है। श्री तोमर ने बताया कि इंदौर जिले में एक माह के दौरान सबसे ज्यादा 5.80 लाख उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लिया है , इन उपभोक्ताओं के बिल 100 रूपए से लेकर 530 रूपए तक आए है। सभी पात्र उपभोक्ताओं को 566 रूपए माह तक की सब्सिडी मप्र शासन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि इंदौर शहर के लगभग 4 लाख 6 हजार और इंदौर ग्रामीण क्षेत्र के करीब एक लाख 74 हजार उपभोक्ता इस लोकप्रिय योजना के तहत विगत एक माह में लाभान्वित हुए है। लाभान्वितों की यह संख्या अब तक के रिकॉर्ड के हिसाब से सर्वाधिक है। श्री तोमर ने बताया कि प्रत्येक पात्र उपभोक्ताओं को मप्र शासन की हर योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसकी नियमित रूप से समीक्षा भी की जाती है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular