भारत में लगातार विकसित हो रहे डिजिटल परिदृश्य के साथ, ग्रामीण क्षेत्रों ने भी सरकार द्वारा बेहतर ई-शासन मंच की जरूरत महसूस की है। इसके लिए पंचायती राज मंत्रालय ‘अधिकतम शासन- न्यूनतम सरकार’ के नीतिगत उद्देश्य के साथ ‘अगली पीढ़ी’ के सुधारों को आगे बढ़ाने वाली डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के संबंध में 30 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में एक दिवसीय विचार-विमर्श बैठक ‘मंथन: नए मार्गों का चित्रण‘ का आयोजन कर रहा है। इसका उद्देश्य मुख्य रूप से ई-ग्राम स्वराज के अपने मौजूदा ई-गवर्नेंस एप्लीकेशनों में सुधार के लिए विचार-मंथन और एक रोडमैप विकसित करना है।
यह सम्मेलन अधिक प्रभावी ई-ग्राम स्वराज 2.0 निर्माण के लिए आगे के रास्ते पर एक आम समझ विकसित करने, पहुंच के प्रमुख मापदंडों पर मंत्रालय के ई-शासन एप्लीकेशनों के पैमाने व दायरे को बदलने, सामग्री की उपलब्धता, उपयोग में आसानी, सूचना सुरक्षा व गोपनीयता, एकीकृत सेवा वितरण आदि के संबंध में समग्र इनपुट का पता लगाएगा, जिससे न केवल एप्लीकेशनों का सुधार कुशल तरीके से किया जा सके बल्कि, पंचायती राज संस्थानों (पीआरआई) के दैनिक कार्यों को भी सरल बनाया जा सके।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगठनों के उद्योग विशेषज्ञ, विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि/वरिष्ठ अधिकारी व नीति निर्माता और शासन क्षेत्र के रिसोर्स पर्सन हिस्सा लेंगे। मंथन सम्मेलन का सीधा प्रसारण सोमवार, 30 जनवरी, 2023 को सुबह 10 बजे से एनआईसी के वेबकास्ट लिंक: https://webcast.gov.in/mopr पर उपलब्ध होगा।


 
                                    

