Saturday, October 25, 2025
spot_img
Homeराज्यइलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के सचिव श्री अल्केश कुमार शर्मा ने सी-मेट,...

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के सचिव श्री अल्केश कुमार शर्मा ने सी-मेट, हैदराबाद में पीसीबी पुनर्चक्रण केंद्र का उद्घाटन

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के सचिव, श्री अलकेश कुमार शर्मा ने आज हैदराबाद में सेंटर फॉर मैटेरियल्स फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी (सी-एमईटीटी) में 1 टन प्रति दिन की क्षमता वाले पीसीबी पुनर्चक्रण केंद्र का उद्घाटन किया।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के सचिव श्री अलकेश कुमार शर्मा पीसीबी पुनर्चक्रण केंद्र का उद्घाटन करते हुए

इसअवसरपरअपनेसंबोधनमेंश्रीअलकेशशर्मानेउल्लेखकियाकिई-कचराप्रबंधनकीदिशामेंएकचक्रीयअर्थव्यवस्थाकीपरिकल्पनासंसाधनदक्षता, प्रदूषणमेंकमी, कीमतीसामग्रीकीवसूलीऔरस्वास्थ्यसंबंधीखतरोंकोकमकरनेमेंमहत्वपूर्णभूमिकानिभाएगा।उन्होंनेकहाकिमंत्रालयनेई-कचरापुनर्चक्रणउद्योगोंकोपुनर्चक्रणकेलिएबाहरभेजनेकेबजायभारतमेंअपनासंयंत्रस्थापितकरनेमेंमददकरनेकेलिएविशेषयोजनाशुरूकीहै।उन्होंनेयहभीकहाकिस्वदेशीरूपसेविकसितई-कचरेकीपुनर्चक्रणप्रौद्योगिकियांभारतकेआत्मनिर्भरभारतमिशनकोऔरचक्रीयअर्थव्यवस्थाकोबढ़ावादेंगी।

इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी के लिए सामग्री केंद्र (सी-एमईटी) भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त वैज्ञानिक समिति है। इसकी तीन अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशालाएँ हैदराबाद, पुणे और त्रिशूर में स्थित हैं, जो महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों पर विभिन्न रुझान क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। सी-मेट, हैदराबाद प्रयोगशाला धातुओं और मिश्र धातुओं सहित उच्च शुद्धता, अर्धचालकों और रणनीतिक सामग्रियों के विकास पर केंद्रित है।

सी-मेट, हैदराबादकेप्रमुखक्षेत्रोंमेंसेएकदेशमेंसंसाधनदक्षताऔरचक्रीयअर्थव्यवस्थाकोबढ़ावादेनेकेलिएपर्यावरणकीदृष्टिसेअनुकूलई-अपशिष्टपुनर्चक्रणप्रौद्योगिकियोंकाविकासकरनाहै।भारतप्रतिवर्षलगभग 3.2 मिलियनटनइलेक्ट्रॉनिककचरेकाउत्पादनकरताहैजिसमेंखतरनाकसामग्रीकेअलावासोना, पैलेडियम, चांदीआदिजैसीकईकीमतीसामग्रीशामिलहोतीहैजोमानवकेलिएअपूरणीयस्वास्थ्यजोखिमपैदाकरसकतीहै।इससंदर्भमें, उनमुद्दोंकोहलकरनेकेलिएपर्यावरणकीदृष्टिसेसौम्यप्रक्रियाकाविकाससर्वोपरिमहत्वकाहै।

सी-मेटनेसार्वजनिक-निजीभागीदारी-पीपीपीमॉडलकेअंतर्गतदेशमेंअपनीतरहकापहलाई-कचराप्रबंधनपरउत्कृष्टताकेंद्र (सीओई) स्थापितकियाहै।ई-अपशिष्टप्रबंधनपरई-कचराप्रबंधनपरउत्कृष्टताकेंद्रनेई-अपशिष्टपुनर्चक्रणतकनीकोंकीसभीकिस्मेंजैसेउपयोगकीगईपीसीबी, लीथियमआयनबैटरी, स्थायीचुंबकऔरसी-सौरसेलआदिविकसितकीहैं।ई-कचराप्रबंधनपरउत्कृष्टताकेंद्रद्वाराविकसितपीसीबीपुनर्चक्रणतकनीकप्रौद्योगिकीतैयारीस्तर 6 चरणपरहैऔरअबव्यावसायीकरणकेलिएतैयारहै।सी-मेटनेनकेवलपुनर्चक्रणतकनीकोंकाविकासकियाहैबल्किइसकेलिएआवश्यकप्रसंस्करणउपकरणभीडिजाइनऔरनिर्मितकिएहैं।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular