लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ प्रदेशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आमजन की सशक्त भागीदारी के माध्यम से ही मध्यप्रदेश आत्म-निर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने जा रहा है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में आमजन की भागीदारी ही सशक्त और सफल लोकतंत्र का मूल आधार है। आप सभी देश और प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी दर्ज कराएँ। मेरी आप सभी से यही अपेक्षा है।