जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गणतंत्र दिवस की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिये निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि सभी वर्गों के विकास और कल्याण का संकल्प लेकर प्रदेश के विकास में सहयोगी बने।