छिंदवाड़ा–
विधाता चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित संवैधानिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत सिमटी महाविद्यालय रिधोरा के सौजन्य से भारतीय संविधान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें 2500 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कीर्ति वड़े ने प्राप्त किया जिन्हें प्रथम पुरस्कार 5000 रु. तथा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया द्वितीय स्थान पर पायल गोले रही जिन्हे द्वितीय पुरस्कार 3000 रु. तथा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया तथा तृतीय स्थान पर प्रेणम बागड़े रही जिन्हें तृतीय पुरस्कार 2000 रु. तथा प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया इस प्रतियोगिता में टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी अभिषेक बागड़े,प्रियांशु गजभिए , बादल पाटिल, योगेश गायधाने ,मोनिका चौरे ,रोशन गायकवाड़,आयुषी बंसोड़ ,रोशन रंगारे, सचिन सोमकुवर, गगन ठाकरे को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिमटी महाविद्यालय रिधोरा में आयोजित समारोह में विधाता चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा भारतीय संविधान की प्रति भेंट कर पुरस्कृत किया जाएगा तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे संस्था के अध्यक्ष अमोल रंगारे ने बताया कि संस्था के माध्यम से संवैधानिक जागरूकता हेतु क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिससे लोग अपने संवैधानिक हक अधिकारो के बारे मे जागरूक बन सके।




