Tuesday, October 28, 2025
spot_img
Homeराज्यमनसुख मांडविया ने भारत के अपने Disaster Response Model पर दिया जोर..

मनसुख मांडविया ने भारत के अपने Disaster Response Model पर दिया जोर..

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कहा कि विविध भूभाग वाला एक विशाल देश होने के नाते भारत का अपना आपदा प्रतिक्रिया मॉडल हो सकता है जिसका अन्य देश अनुकरण कर सकते हैं। मांडविया ने कहा कि भारत का मॉडल सर्वोत्तम वैश्विक प्रथाओं से सीख सकता है और जमीनी स्तर पर आपात स्थितियों से निपटने के लिए लचीला और चुस्त बनने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) से परे जा सकता है।

मांडविया ने कहा, “हालांकि वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं से सीखना और एसओपी का पालन करना महत्वपूर्ण है, आइए हम पिछले कुछ दशकों में आपातकालीन और आपदा प्रतिक्रिया के राष्ट्रीय उदाहरणों से सीखें और अपने मॉडल को सीखने और समृद्ध करें।”‘नेशनल इमरजेंसी मेडिकल टीम, इंडिया’ पर वर्कशॉप को संबोधित करते हुए मांडविया ने कहा, “बहु-क्षेत्रीय और बहु-स्तरीय शिक्षा को आपातकालीन प्रतिक्रिया और प्रबंधन के राष्ट्रीय ढांचे के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण मॉड्यूल में शामिल करने की आवश्यकता है।”

दो दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य एनईएमटी के सभी हितधारकों को पहल की नीति, रणनीति, भूमिकाओं और जिम्मेदारियों पर विचार-विमर्श करने और स्वास्थ्य के अनुरूप आपदा तैयारी के लिए देश की जरूरतों को एकीकृत करने के लिए एक साथ लाना है। स्वास्थ्य आपात स्थितियों की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रियाएँ G20 हेल्थ ट्रैक एजेंडे के तहत प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में से एक हैं और केरल के तिरुवनंतपुरम में G20 हेल्थ वर्किंग ग्रुप की बैठक के बाद यह पहली बैठक है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular