Saturday, October 25, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशमाध्‍यमिक शिक्षा मंडल 1971 तक के दस्तावेज नष्ट करेगा, तीन माह में...

माध्‍यमिक शिक्षा मंडल 1971 तक के दस्तावेज नष्ट करेगा, तीन माह में हासिल कर लें कापी

भोपाल ।   मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल 1971 में संचालित सभी परीक्षा के दस्तावेजों को नष्ट करने जा रहा है। इस संबंध में मंडल ने निर्देश जारी कर दिए है। अगर आप माशिमं से वर्ष 1971 से पहले का कोई दस्‍तावेज मसलन मसलन मार्कशीट या कोई प्रमाण पत्र आदि प्राप्‍त करना चाहते हैं तो आपके पास तीन महीने का ही समय है। इसके उपरांत ये दस्‍तावेज नष्‍ट कर दिए जाएंगे। माशिमं द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि मंडल की वर्ष 1971 की संचालित विभिन्न परीक्षाओं का अभिलेख (टीआर फाइल/काउंटर फाइल) का कागज पुराने होने से क्षतिग्रस्त हो रहे हैं एवं जिनका वर्तमान में आवश्यकता न होने के कारण विनिष्ट किये जाना है। यदि किसी को उक्त वर्ष के विभिन्न परीक्षाओं से संबंधित प्रतिलिपि प्रमाण-पत्र, प्रतिलिपि अंकसूची, प्रोव्हीजनल प्रमाण-पत्र, डाक्यूमेंट्स का अंग्रेजी अनुवाद आदि की आवश्यकता हो, तो 22 दिसंबर से आगामी तीन माह के अंदर मंडल कार्यालय में आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं। तीन माह के पश्चात इस अभिलेख को विनिष्ट कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular