छिन्दवाडा-
म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2022 (उत्तरार्ध्द) के लिये जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अंतर्गत सरपंच पद के लिये छिंदवाड़ा जिले की जनपद पंचायत सौंसर में एक व पांढुर्णा में 2 तथा पंच पद के लिये मोहखेड़ में 24, परासिया में 4, तामिया में एक, सौंसर में 17, बिछुआ में 14, अमरवाड़ा में 8, पांढुर्णा में 40, चौरई में 61 और जुन्नारदेव में 61 पदों के उप निर्वाचन के लिये 15 दिसंबर 2022 को प्रात: 10:30 बजे निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य प्रारंभ हो गया है तथा आगामी 22 दिसंबर तक प्रात: 10:30 से दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। इन जनपद पंचायतों में आवश्यक होने पर आगामी 5 जनवरी को मतदान होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्रीमती शीतला पटले ने बताया कि सरपंच पद के लिये जनपद पंचायत सौंसर की ग्राम पंचायत रोहना और जनपद पंचायत पांढुर्णा की ग्राम पंचायत टेमनीकला व गुजरखेड़ी में उप निर्वाचन के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जा रहें हैं । इसी प्रकार पंच पद के लिये जनपद पंचायत चौरई की ग्राम पंचायत जमुनिया के वार्ड क्रमांक-8 व 9, सल्खनी के वार्ड क्रमांक-7, 8 व 9, माचीवाड़ा के वार्ड क्रमांक-14, खिरखिरी के वार्ड क्रमांक-11, हथनी के वार्ड क्रमांक-1, गुरैया के वार्ड क्रमांक-8, 12,13 व 15, नवेगांव मकरिया के वार्ड क्रमांक-6 व 8, मरकाहांडी के वार्ड क्रमांक-13 व 19, खटकर के वार्ड क्रमांक-1,8 व 9, खूंटपिपरिया के वार्ड क्रमांक-13,14,19 व 20, मोरखा के वार्ड क्रमांक-8, 9 व 10, सीतापार के वार्ड क्रमांक-4 व 5, सीदप के वार्ड क्रमांक-3 व 7, खैरीखुर्द के वार्ड क्रमांक-13, कपुर्दा के वार्ड क्रमांक-2, 3, 6, 7, 8, 10, 13, 18 व 19, सिमरियाकला के वार्ड क्रमांक-13, हलालखुर्द के वार्ड क्रमांक-9 व 20, आमाझिरी के वार्ड क्रमांक-3, 6 व 7, सटोटी के वार्ड क्रमांक-4, 5, 7 व 8, बतरी के वार्ड क्रमांक-3 व 4, लालगांव के वार्ड क्रमांक-5 व 10, बांसखेड़ा के वार्ड क्रमांक-2 व 3, जमतरा के वार्ड क्रमांक-2, 8, 9 व 10 और सिरस के वार्ड क्रमांक-3, जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत बिछुआखुर्द के वार्ड क्रमांक-2 व 7, मड़काढाना के वार्ड क्रमांक-9, चिकटबर्री के वार्ड क्रमांक-3, बिलावरकला के वार्ड क्रमांक-8, डुंगरिया के वार्ड क्रमांक-11, गुर्रेखुरईमउ के वार्ड क्रमांक-4 और चिखलमउ के वार्ड क्रमांक-14, जनपद पंचायत अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत हिर्री के वार्ड क्रमांक-1, 2, 3 व 11, तेंदनीमाल के वार्ड क्रमांक-17, राहीवाड़ा के वार्ड क्रमांक-5 और लछुआ के वार्ड क्रमांक-2 व 9 तथा जनपद पंचायत मोहखेड़ की ग्राम पंचायत बीजागोरा के वार्ड क्रमांक-8 व 15, चिखलीकला के वार्ड क्रमांक-13 व 14, हिवरावासुदेव के वार्ड क्रमांक-1, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 15, 17 व 18, प्रधानघोघरी के वार्ड क्रमांक-5, परासिया बैतूल के वार्ड क्रमांक-7 व 9 और चूड़ाबोह के वार्ड क्रमांक-1, 10 व 11 में उप निर्वाचन के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जा रहें हैं ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्रीमती पटले ने बताया कि पंच पद के लिये जिले की जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायत मंडला के वार्ड क्रमांक-3 व 4, चारगांव के वार्ड क्रमांक-10 और मानकादेहीकला के वार्ड क्रमांक-6, जनपद पंचायत तामिया की ग्राम पंचायत लोटिया के वार्ड क्रमांक-16, जनपद पंचायत सौंसर की ग्राम पंचायत रोहना के वार्ड क्रमांक-1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 व 10, घोघरीखापा के वार्ड क्रमांक-8, 9, 10, 11, 12 व 13 और मुंगनापार के वार्ड क्रमांक-6, जनपद पंचायत बिछुआ की ग्राम पंचायत करेल के वार्ड क्रमांक-1, 2 व 12, कपूरखेड़ा के वार्ड क्रमांक-1, 2, 3 व 5, आमाझिरीकला के वार्ड क्रमांक-8 व 9 और थुयेपानी के वार्ड क्रमांक-1, 3, 9, 11 व 17 तथा जनपद पंचायत पांढुर्णां की ग्राम पंचायत टेमनीकला के वार्ड क्रमांक-1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 व 13, गुजरखेड़ी के वार्ड क्रमांक-1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14 व 15, नरसला के वार्ड क्रमांक-1, भुयारी के वार्ड क्रमांक-6, उमरीकला के वार्ड क्रमांक-6, 9 व 11, लिंगाऐलेतीर के वार्ड क्रमांक-10, 12 व 15, राजडोंगरी के वार्ड क्रमांक-7 व 15, चाटवा के वार्ड क्रमांक-12 और आंजनगांव के वार्ड क्रमांक-1 में उप निर्वाचन के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जा रहें हैं ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्रीमती पटले ने बताया कि जिले की जनपद पंचायत मोहखेड़ में पंच पद के लिये तहसीलदार मोहखेड़ श्रीमती मीना दशरिया को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) और नायब तहसीलदार श्रीमती साधना सिंह को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत), जनपद पंचायत परासिया में पंच पद के लिये तहसीलदार परासिया श्री महेश अग्रवाल को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) और नायब तहसीलदार श्री कैलाश कौल को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत), जनपद पंचायत तामिया में पंच पद के लिये तहसीलदार तामिया श्री संजय बरैया को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) और विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश शुक्ला को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत), जनपद पंचायत सौंसर में सरपंच/पंच पद के लिये तहसीलदार सौंसर श्री मनोज चौरसिया को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) और नायब तहसीलदार श्रीमती पूर्णिमा भगत को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत), जनपद पंचायत बिछुआ में पंच पद के लिये तहसीलदार बिछुआ श्री दिनेश कुमार उईके को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) और नायब तहसीलदार सुश्री सरिता अहाके को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत), जनपद पंचायत अमरवाड़ा में पंच पद के लिये तहसीलदार अमरवाड़ा श्रीमती छवि पंत को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) और नायब तहसीलदार श्री सौरभ मरावी को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत), जनपद पंचायत पांढुर्णां में सरपंच/पंच पद के लिये तहसीलदार पांढुर्णां श्री वीर बहादुरसिंह धुर्वे को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) और नायब तहसीलदार श्री भरतलाल बट्टे को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत), जनपद पंचायत चौरई में पंच पद के लिये प्रभारी तहसीलदार चौरई श्री कुनाल राउत को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) और नायब तहसीलदार श्री शशांक मेश्राम को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) तथा जनपद पंचायत जुन्नारदेव में पंच पद के लिये तहसीलदार जुन्नारदेव सुश्री रेखा देशमुख को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) और नायब तहसीलदार सुश्री पूर्णिमा खंडायत को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) नियुक्त किया गया है । उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत मोहखेड़ के पंच पद के लिये तहसील कार्यालय मोहखेड़, जनपद पंचायत परासिया के पंच पद के लिये तहसील कार्यालय परासिया, जनपद पंचायत तामिया के पंच पद के लिये तहसील कार्यालय तामिया, जनपद पंचायत सौंसर के सरपंच/पंच पद के लिये तहसील कार्यालय सौंसर, जनपद पंचायत बिछुआ के पंच पद के लिये तहसील कार्यालय बिछुआ, जनपद पंचायत अमरवाड़ा के पंच पद के लिये तहसील कार्यालय अमरवाड़ा, जनपद पंचायत पांढुर्णां के सरपंच/पंच पद के लिये तहसील कार्यालय पांढुर्णां, जनपद पंचायत चौरई के पंच पद के लिये तहसील कार्यालय चौरई और जनपद पंचायत जुन्नारदेव के पंच पद के लिये तहसील कार्यालय जुन्नारदेव में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जा रहे हैं।




