छिन्दवाड़ा (दिनेश पवार )-
कलेक्टर छिन्दवाड़ा के निर्देश एवं खनि अधिकारी मनीष पालेवार के मार्गदर्शन में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन की रोकथाम हेतु राजस्व एवं खनिज दल द्वारा तहसील छिन्दवाड़ा के राजस्व निरीक्षक मंडल सारना के पटवारी हल्का नंबर 25 में आकस्मिक संयुक्त कार्यवाही की गई।कार्यवाही दौरान ग्राम चारगांव प्रहलाद की शासकीय भूमि पर बगैर किसी वैधानिक अनुमति के खनिज मुरूम का अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर जांचकर्ता अधिकारी द्वारा मौके पर एक पीले रंग की JCB मशीन MP 28 DB 0680 को मशीन ऑपरेटर संदीप पिता रम्मू यादव से जब्त किया गया।उक्त कार्यवाही में खनि निरीक्षक विवेकानन्द यादव व महेश नागपुरे तथा हल्का पटवारी रीना कुशवाहा ग्राम कोटवार पूनम कोलारे सम्मिलित रहे।अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर जब्त जेसीबी मशीन को आगामी आदेश पर्यंत चौकी प्रभारी धरमटेकडी की अभिरक्षा में रखा गया।अवैध उत्खनन में संलिप्तों पर मध्यप्रदेश (अवैध खनन,परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।




