Tuesday, October 28, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशतन्मय के परिजन को चार लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा

तन्मय के परिजन को चार लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा

बैतूल : शनिवार, दिसम्बर 10, 2022,-जिले के मांडवी में बोरवेल में गिरने से मृत तन्मय के परिजन को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्वीकृत चार लाख की सहायता राशि का चेक एसडीएम भैंसदेही श्रीमती रीता डेहरिया एवं तहसीलदार आठनेर श्रीमती लवीना घाघरे द्वारा सौंपा गया।

तन्मय की अंत्येष्टि हेतु अंत्येष्टि सहायता राशि के रूप में जिला प्रशासन की ओर से 15 हजार एवं संबल योजनांतर्गत 5 हजार, कुल 20 हजार रुपए की सहायता राशि उनके परिवारजनों को शनिवार को पूर्वान्ह में ही प्रदान कर दी गई थी।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular