Saturday, October 18, 2025
spot_img
Homeगैजेट्सFree में घर तक Sim Card पहुंचाएगी ये कंपनी, जानिए तरीका

Free में घर तक Sim Card पहुंचाएगी ये कंपनी, जानिए तरीका

Free Sim Card Doorstep Delivery: क्या आप सिम कार्ड लेना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए स्पेशली स्टोर पर नहीं जाना चाहते? तो एयरटेल की ओर से दी जा रही फ्री सिम कार्ड सर्विस (Airtel Free Sim Card Service) का लाभ उठा सकते हैं। देश की दूसरी प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी ग्राहकों को प्रीपेड सिम कार्ड घर पर ही पहुंचा रही है।

खासियत है कि आपको इसे खरीदने के लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा। मुफ्त में आप अपने घर में प्रीपेड सिम कार्ड को मंगवा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे एयरटेल की प्रीपेड सिम को घर बैठे मंगवाया जा सकता है।

Airtel Free Sim Card Doorstep Delivery Process 

एयरटेल की ओर फ्री प्रीपेड सिम कार्ड घर पर मंगवाया जा सकता है। अगर आप भी सिम अपने घर मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आसान प्रोसेस अपनाना होगा। आइए इसके बारे में जानते हैं।

  • सबसे पहले एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां पर सिम कार्ड की होम डिलीवरी का विकल्प होगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप आगे के स्टेप पर बढ़ेंगे।
  • यहां पर आपको कई तरह के ऑप्शन्स शो होंगे।
  • इनमें आपको एक प्लान चुनना होगा।
  • सिम कार्ड के लिए कोई शुल्क नहीं है लेकिन प्लान का भुगतान देना होगा।
  • चुने गए प्लान का भुगतान करना होगा।
  • इसके बाद KYC प्रोसेस को भी अपनाना पड़ेंगा।

सिम लेने के लिए क्या है KYC प्रोसेस?

एयरटेल की फ्री प्रीपेड सिम कार्ड के लिए आपको ऊपर बताए गए प्रोसेस को अपनाना होगा। इसके बाद KYC प्रोसेस के लिए आगे बढ़ना होगा। इसके लिए आपको अपना नाम, पता, पिन कोड और फोन नंबर एंटर करना होगा। साथ ही अपना लोकेशन भी एंटर करना होगा, जिसके बाद आपके पास एक कॉल आएगी। कंफर्मेशन कॉल के बाद आपके द्वारा एंटर किए गए पते पर सिम कार्ड की डिलीवरी कर दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular