छिन्दवाड़ा।
*गीता जयंती के पावन अवसर पर आयोजित शौर्य यात्रा में शामिल होंगे क्षेत्रीय संयोजक माननीय राव उदय प्रताप सिंह*
आगामी 11 दिसंबर को गीता जयंती के पावन अवसर पर विहिप बजरंग दल जिला छिन्दवाड़ा द्वारा भव्य शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया है। जिसमें जिलेभर से हज़ारों की संख्या में बजरंगी शामिल होंगे। इस अवसर पर संगठन के मप्र-छत्तीसगढ़ बजरंग दल क्षेत्रीय संयोजक राव उदय प्रताप सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
विहिप बजरंग दल की शौर्य यात्रा स्थानीय दशहरा मैदान (पोला ग्राउंड) से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण उपरांत पोला ग्राउंड में ही समाप्त होगी। जहाँ संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा। शौर्य यात्रा में छिन्दवाड़ा, अमरवाड़ा, चौरई, सौंसर, पांढुर्ना, बिछुआ समेत अन्य स्थानों से हज़ारों की संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता शामिल होंगे।