Friday, November 7, 2025
spot_img
Homeभारतवोटिंग के बाद PM मोदी, अमित शाह के ‘पैदल घूमने’ को लेकर...

वोटिंग के बाद PM मोदी, अमित शाह के ‘पैदल घूमने’ को लेकर EC से शिकायत करेगी कांग्रेस!

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के ‘पैदल घूमने’ को लेकर गुजरात कांग्रेस चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करा सकती है।

गृह मंत्री अमित शाह वोटिंग के बाद गुजरात के एक सांसद के साथ नजर आए। कहा जा रहा है कि इस दौरान सांसद बीजेपी का प्रचार करते और पार्टी के पक्ष में नारेबाजी करते नजर आए।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों ने अहमदाबाद के अलग-अलग पोलिंग बूथों पर वोट डाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के लिए अहमदाबाद में निशान पब्लिक स्कूल, रानिप जाते हुए लोगों का अभिवादन किया।

पीएम मोदी ने चुनाव आयोग को दी बधाई

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अहमदाबाद में अपना वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए बधाई दी।

पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लोगों द्वारा लोकतंत्र का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया है। मैं देश की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को भी बधाई देना चाहता हूं।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular