ग्वालियर-जन अभियान परिषद योजना द्वारा विकास खण्ड भितरवार के विभिन्न ग्रामों के बीच होकर बह रही नोननदी का जन सहयोग से संरक्षण और संबर्धन करने का संकल्प लिया है। जन अभियान परिषद की ग्राम व नगर विकास प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर संस्थाओं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों, समाज सेवियों तथा ग्रामीण कृषकों को विश्व मृदा संरक्षण दिवस के अवसर पर भितरवार ब्लॉक में नोन नदी का पूजन कर उसके संरक्षण और संबर्धन के लिए संकल्प लिया। इस आशय की जानकारी जन अभियान परिषद के विकास खण्ड समन्वयक अधिकारी श्री मनोज दुबे ने दी है।




