रामगंजमण्डी-भोपाल रेल परियोजना प्रधानमंत्री जी के फास्ट ट्रेक प्रोजेक्ट में शामिल है। उक्त रेल परियोजना 2023 तक अनिवार्यतः पूर्ण की जाएगी। यह निर्देष आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिषा) की बैठक में सांसद एवं समिति अध्यक्ष श्री रोडमल नागर ने रेल विभाग के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर विधायक ब्यावरा श्री रामचन्द्र दांगी, श्री कुवंर कोठार, श्री बापूसिंह तंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चन्द्ररसिंह सौधियां, श्री दिलबर यादव, कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित एवं समिति सदस्य सहित संबंधित विभागों के कार्यलय प्रमुख मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर श्री दीक्षित ने निर्देषित किया कि प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) की सूची ग्राम पंचायत में आईल पेंट से चस्पा की जाए। सूची का फोटो बुलवाया जाए और जिस ग्राम पंचायत में सूची चस्पा नहीं की जाती है। उस ग्राम पंचायत सचिव का दिसम्बर माह का वेतन रोका जाए। विधायक राजगढ़ श्री तंवर ने बताया कि बरोल गांव में प्रधानमंत्री आवास के पात्र हितग्राही की बजाय दूसरे व्यक्ति के खाते में राषि पहुंच गई है, जिस पर कलेक्टर श्री दीक्षित ने जांच के निर्देष संबंधित को दिए। बैठक में जल संसाधन विभाग द्वारा पुराने तलाबों कि मरम्मत के लिए आवष्यक कार्य किए जाने हेतु भी निर्देषित किया गया। जिले में प्रधानमंत्री सड़क एवं नेषनल हाईवे के किनारों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाने हेतु संयुक्त टीम बनाकर कार्य करने हेतु निर्देषित किया गया। बैठक में बताया गया कि जिले में पी.आई.यू. के 22 कार्य निर्माणधीन है। उन्होंने निर्देषित किया कि सभी कार्य समय-सीमा और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाए। कायाकल्प अभियान अंतर्गत जिले के 36 सी.एच.सी. केन्द्रों को 5-5 लाख रूपये की राषि मिली है। उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरम्मत के कार्य पारदर्षिता के साथ किए जाए। साथ ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यो की सतत् मांनिटरिंग किए जाने हेतु निर्देषित किया गया। बैठक में जिले में जल निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा संचालित पेयजल योजनाओं, जिले में जल संसाधन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मोहनपुरा-कुण्डालिया, सुठालिया एवं पार्वती परियोजनाओं, जिले में प्रचलित रेल्वे परियोजनाओं, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की योजनाओं, उद्यानिकी विभाग की योजनाओं, मनरेगा योजना की अद्यतन प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं शहरी की अद्यतन प्रगति, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन, प्रधानमंत्री कौषल उन्नयन केन्द्रों, स्वामित्व योजना आबादी सर्वेक्षण, मध्यान्ह भोजन एवं राष्ट्रीय उच्चतर षिक्षा अभियान के तहत संचालित कार्यक्रमों, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन, पी.आई.यू. लोक निर्माण विभाग अंतर्गत कार्यो एवं अन्य सम समायिक बिन्दुओं पर चर्चा की गई।




