Friday, November 7, 2025
spot_img
Homeभारतअंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अचानक कटी बिजली, SNCU वार्ड में 4...

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अचानक कटी बिजली, SNCU वार्ड में 4 नवजातों की मौत

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अचानक बिजली चली गई, जिससे नवजात शिशु देखभाल इकाई (SNCU) वार्ड में भर्ती चार नवजातों की मौत हो गई। नवजातों की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया है।

नवजातों की मौत के बाद जिले के कलेक्टर, एसपी, निगम आयुक्त, एसडीएम, सीएमएचओ, अस्पताल अधीक्षक, विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने एसएनसीयू का निरीक्षण किया और घटना का जायजा लिया। उधर, नवजात के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

 

रात 11 बजे गुल हुई बिजली

बताया जा रहा है कि बच्चे राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती थे। इसी दौरान रविवार रात करीब 11 बजे अचानक अस्पताल की लाइट कट गई। करीब चार घंटे बाद जब तक लाइट आई, चार नवजातों की मौत हो चुकी थी।

मौके पर मौजूद बच्चों के परिजनों ने बताया कि बिजली जाने के बाद वार्मर ने काम करना बंद कर दिया। उधर, बच्चों की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि जिन बच्चों की मौत हुई है, उनकी हालत गंभीर थी।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular