Tuesday, November 4, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर फुल फॉर्म में नजर आ...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं,अफसरों पर फूटा सीएम शिवराज का गुस्सा,

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत बैतूल जिले के कुंड बकाजन में कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज का गुस्सा गड़बड़ी और लापरवाही करने वाले अफसरों पर फूट पड़ा। सीएम ने मंच से ही 4 अफसरों को एक के बाद एक सस्पेंड करने का ऐलान कर दिया।

मामा की सरकार तो जनता के लिए है

सीएम शिवराज ने कहा कि “मामा की सरकार तो जनता के लिए है। जो जनता के लिए अच्छा कर रहा है उसे हम पुरस्कार देते हैं, लेकिन अगर किसी के गड़बड़ी के कारण जनता को परेशानी हो, तो बताओ उसे दंड दिया जाना चाहिए या नहीं …? इसलिए इस बिजली की समस्या के लिए दो लोग जवाबदार हैं। एक पवन बारस्कर जेईएमपीईबी चीचली और दूसरे है जेई साईंखेड़ा इन दोनों को मैं तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करता हूं। पूरे प्रदेश को मेरा यह मैसेज है। जनता को अगर कहीं दिक्कत हुई तो मामा उसे छोड़ेगा नहीं!

माइनिंग अफसर और बैतूल जिले के सीएमएचओ सस्पेंड

इतना ही नहीं सीएम ने ये भी कहा कि आज मैं यहां आया तो माइनिंग की शिकायत मिली। बैतूल जिले के माइनिंग अफसर को मैं सस्पेंड कर रहा हूं और एक चीज और मुझे पता चली है, बैतूल जिले के सीएमएचओ को भी तत्काल प्रभाव से मैं सस्पेंड कर रहा हूं। इससे पहले गुरुवार को भी बड़वानी पहुंचकर मंच से ही जिला जनपद पंचायत CEO राजेंद्र दीक्षित को सस्पेंड किया था

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular