Tuesday, November 4, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशविशाल सेवक सम्मेलन का आयोजन आज

विशाल सेवक सम्मेलन का आयोजन आज

छिंदवाड़ा :-परम पूज्य परमात्मा एक सेवक मंडल वर्धमान नगर नागपुर कि शाखा छिन्दवाड़ा मे शारीरिक व आर्थिक दु:खों से पीड़ित गरीब दु:खी मानवो को एक परमेश्वर का परिचय देने वाले तथा अंधश्रद्धा, बुरे व्यसनों से मुक्त करने का ज्ञान देने वाले तथा मानवों को सुखमय जीवन जीने की प्ररेणा देने वाले *मानव धर्म के संस्थापक महानत्यागी बाबा जुमदेव जी* के आदेशानुसार मानव धर्म भव्य सेवक सम्मेलन का आयोजन 4 दिसंबर दिन रविवार को पोला ग्राउंड छिंदवाड़ा में आयोजित किया गया हैं
कार्यक्रम का शुभारंभ परम पूज्य परमात्मा एक भवन बरारीपुरा मे सामुहिक हवन के पश्चात् होगा
शोभा यात्रा का शुभारंभ सुबह: 9बजे परमात्मा एक भवन बरारीपुरा से प्रारंभ होकर 11बजे स्थानीय पोला ग्राउंड में इस यात्रा का समापन होगा
सम्मेलन के अध्यक्ष माननीय श्री राजू जी मदनकर (अध्यक्ष प.पू. परमात्मा एक सेवक मंडल नागपुर एवं सम्मेलन के उद्घाटक माननीय श्री टिकाराम जी भेंडाकर (संचालक प.पू. परमात्मा एक सेवक मंडल नागपुर) के व्दारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायगा
दीप प्रज्वलन उद्घाटन एवं स्वागत कार्यक्रम 11 से 12 बजे तक रहेगा वही मानव धर्म की चर्चा बैठक का आयोजन दोपहर 12 से 3बजे तक किया गया है
इस भगवत् कार्य की चर्चा बैठक में बाबा के समस्त सेवक सेविकाएँ को सहपरिवार मानव धर्म के संस्थापक महांत्यगी बाबा जुमदेव जी के द्वारा आमंत्रित किया गया ।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular