Wednesday, October 29, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशछिंदवाड़ा नारी उत्थान समिति ने किया नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत...

छिंदवाड़ा नारी उत्थान समिति ने किया नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत (पूरे महा विभिन्न क्षेत्रों में चलेगा अभियान)

  छिंदवाड़ा नारी उत्थान समिति ने आज दिनांक 30.11.2022 सनराइज स्कूल  से नशा मुक्ति अभियान का पुनः  शुभारंभ किया  वर्तमान में गुटखा,सिरगेट ,खैनी,पान, तमाकू गांजा, भाग,शराब के नशे के कारण कैंसर जैसी गंभीर बीमारी तेजी से बढ़ती जा रही है युवाओं में नशे नए-नए प्रकार के नशे का सर्जन का नशा आदत बनती जा रही है मध्यप्रदेश में और प्रांत की अपेक्षा कैंसर बीमारी की वजह से मृत्यु दर बढ़ती जा रही है इन्हीं विचारों पर  समाज के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज सनराइज पब्लिक स्कूल के समस्त स्टाफ के सहयोग से आज चित्रकारी, रंगोली प्रतियोगिता, के माध्यम से, उद्बोधन द्वारा बच्चों को नशा मुक्ति के विरुद्ध समझाइश  एवं नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई, इस कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ ने नशीले पदार्थों की जानकारी दी गई  अध्यक्ष सोनम अहिरवार  ने बताया कि घरेलू हिंसा मारपीट, एक्सीडेंट, आदि क्षेत्रों में नसे,खोरी  -चलते जन हानि  हो रही है   सरकार या उनके उपक्रम के
 रोकथाम के उपयोग के साथ-साथ स्वयंसेवी, समाजसेवी  को  आगे आने की आवश्यकता है  नारी उत्थान समिति अध्यक्ष सोनम अहिरवार के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में, झोपड़पट्टओ में जाकर, नुक्कड़ नाटक, जन जागरूकता रैली के माध्यम से, शासन का सहयोग लेकर, पर्ची के माध्यम से  युवाओं के बीच सेमिनार कर, जिन क्षेत्रों में ज्यादातर नशे की आदत  लोग रहते हैं  नशा मुक्ति  अभियान चलाया जाएगा पूरे  माह विभिन्न क्षेत्रों में नारी उत्थान समिति के सदस्य जाकर जन जागरूकता द्वारा आम नागरिकों को जागरूक करेंगे एवं नशा मुक्त प्राथमिककेंद्र तक पहुंचाया जाएगा इस अभियान में जिला प्रशासन,शिक्षा विभाग, नगर निगम,कोचिंग सेंटर, महिला मंडल, सामाजिक, स्वयंसेवी संगठनों से, सहयोग लेकर अभियान किया जाएगा नशा मुक्ति देश समाज हमारे नगर की आवश्यकता है इसके लिए समिति के  सोनम अहिरवार, अनीता वर्मा, शीतल, जिया वर्मा, आशा गोस्वामी, राधिका चौहान, सुधा पहाड़े, अंजलि  कुशवाहा, सलोनी गोस्वामी,रितु, आदि को विभिन्न क्षेत्रों में बेचकर जन जागरूकता हेतु कार्य योजना बनाई गई जिसमें शासकीय कर्मचारी जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा अध्यक्ष सोनम अहिरवार   समाज के प्रबुद्ध लोगों से अपील की है
RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular