छिंदवाड़ा-बजरंग दल की जिला बैठक आज स्थानीय कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें मुख्य रुप से बजरंग दल महाकौशल प्रांत सह संयोजक तराश्वि उपाध्याय जी उपस्थित रहे सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए आगामी कार्यक्रम बजरंग दल का शौर्य यात्रा की योजना बनाई गई इसमें तय किया गया की 11 दिसंबर को दादा धूनीवाले मंदिर 11:00 बजे एकत्रीकरण कर 12:00 बजे शौर्य यात्रा प्रारंभ कर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पोला ग्राउंड में समापन किया जाएगा जिसमें जिले भर से 2100 कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से बजरंग दल महाकौशल प्रांत सह संयोजक तपस्वी उपाध्याय जी विहिप जिलाध्यक्ष अरविंद प्रताप जी जिला सह मंत्री ऋषि राज वेश जी जिला सत्संग प्रमुख अनिल दुबे जी बजरंग दल जिला संयोजक शैलेश यदुवंशी जी बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख रिंकू पाल जी बजरंग दल विद्यार्थी प्रमुख निलेश चंद्रवंशी जी महानगर अध्यक्ष विनोद कोहले जी सह मंत्री आकाश काहर पिल्लू महानगर संयोजक अंशुल यादव जी सावन गौहर जी एवं सभी प्रखंडों से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




