Saturday, October 18, 2025
spot_img
Homeगैजेट्सये है 45 दिनों वाला किफायती प्लान, मिलेंगे ढेरों बेनिफिट्स!

ये है 45 दिनों वाला किफायती प्लान, मिलेंगे ढेरों बेनिफिट्स!

Cheapest Recharge Plan: भारतीय टेलीकॉम की दुनिया में भले ही एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया का दबदबा है, लेकिन किफायती प्लान के तौर पर बीएसएनएल (BSNL) का ही नाम सबसे पहले आता है। किफायती प्लान के सामने जियो और एयरटेल के प्लानों की गिनती नहीं आती है।

बीएसएनएल अपने ग्राहकों को कम कीमत में डाटा समेत कई बेनिफिट ऑफर करता है। आज हम आपके लिए एक ऐसा ही खास प्लान लेकर आए हैं जिसमें 45 दिनों की वैधता मिलती है। अगर आपके पास दो सिम है और दूसरे को चालू रखने के लिए रिचार्ज करते हैं तो बीएसएनएल का प्लान एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

ये है बीएसएनएल का किफायती प्लान

क्या आप अपनी सिम को चालू रखने के लिए रिचार्ज करना पसंद करते हैं? तो इसके लिए आप किफायती प्लान को अपना सकते हैं जो सिर्फ 94 रुपये में 45 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें कॉलिंग समेत डेटा सुविधा भी दी जाती है।

BSNL Rs 94 Plan

बीएसएनएल का 94 रुपये वाला प्लान पूरे 45 दिनों की वैधता के साथ आता है। ये प्रीपेड रिचार्ज प्लान है जिसमें कॉलिंग और डाटा का बेनिफिट मिलता है। इसे रिचार्ज करने पर यूजर्स लोकल और नेशनल कॉल का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को पूरे 200 मिनट की सुविधा मिलती है।

देश के किसी भी कोने में कर सकेंगे बात

बीएसएनएल का 94 रुपये वाला प्लान देश के सभी कोने तक बात करवा सकता है। इसमें कॉलिंग के अलावा डेटा की सुविधा भी दी जाती है। आप 3जीबी डेटा का लाभ 45 दिनों तक उठा सकते हैं। इससे साफ है कि आपको इस प्लान में डेली डेटा की सुविधा नहीं दी जाती है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular