Tuesday, October 21, 2025
spot_img
Homeकारोबारसोना ग्राहकों की चमकी किस्मत, अब 30875 रुपये में खरीदें 10 ग्राम

सोना ग्राहकों की चमकी किस्मत, अब 30875 रुपये में खरीदें 10 ग्राम

Gold Price Update: शादियों के सीजन में सोने और चांदी खरीदारी का इच्छा रखने वालों के लिए जरूरी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सोने के साथ-साथ चांदी के के दामों में तेजी दर्ज की गई। बुधवार को सोना 2 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में 215 रुपये प्रति किलो की दर से बढ़त दर्ज की गई। इसके साथ ही बुधवार को सोने करीब 52800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61900 रुपये प्रति किलो के स्तर बंद हुई। फिलहाल लोगों पास सोना करीब 3400 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 18000 प्रति किलो से भी सस्ता खरीददारी का मौका है।

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बुधवार को सोना (Gold Price) 2 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली बढ़त के 52777 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 77 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 52775 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

बुधवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Silver Price) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। चांदी 215 रुपये की बढ़त के साथ 61900 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी (Silver Rate) 425 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ 61685 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना 2 महंगा होकर 52777 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 2 रुपया महंगा होकर 52566 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 2 रुपया महंगा होकर 48344 रुपये, 18 कैरेट वाला महंगा 2 रुपया महंगा होकर 39583 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 2 रुपये महंगा होकर 30875 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

ऑलटाइम हाई से सोना करीब 3400 और चांदी 18000 रुपये मिल रहा है सस्ता

सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3423 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18080 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

सोना खरीदने में ना करें देरी!

सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो लग्न के सीजन अभी काफी बचे हुए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों सोना और चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी रहेगा। साथ ही इन लोगों का कहना है कि जल्द ही नए साल 2023 में सोने के भाव अपने उच्चतम स्तर के पास या फिर पार पहुंच जाएगा। ऐसे में अगर आपके यहां भी शादी-व्याह है और आपको सोना खरीदना है तो आप जल्द से जल्द खरीद लें। ताकि आपको कुछ फायदा हो पाए।

शादी-विवाह के मौसम में सोने और चांदी के दाम में उठापटक लगातार जारी है। सोने और चांदी के दाम कभी बढ़ जाते हैं तो कभी लुढ़क जाते हैं। इससे लग्न के सीजन में गहने खरीददार पशोपेश की स्थिति में हैं कि उनके लिए सोने और चांदी की खरीदना कब ठीक रहेगा यानी सस्ता मिलेगा। इस बीच इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत सोना और चांदी के दाम में तेजी से हुई है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular