Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeराज्यसीएम योगी के शहर को बड़ी सौगात, 200 एकड़ में बनेगी इंटरनेशनल...

सीएम योगी के शहर को बड़ी सौगात, 200 एकड़ में बनेगी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स सिटी

सीएम योगी आदित्‍यनाथ के शहर गोरखपुर को बहुत जल्‍द एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सिटी बनाने की तैयारी है। यह 200 एकड़ में बनेगी। खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कमिश्नर रवि कुमार एनजी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द जमीन मुहैया कराने को कहा है। केन्द्र सरकार ने राज्यों में खेल सुविधाओं को विकसित करने के लिए काफी बजट दिया है। इसे देखते हुए खेल विभाग ने गोरखपुर में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स सिटी विकसित करने की योजना बनाई है। इसके बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए बजट खेल मंत्रालय ही मुहैया कराएगा। स्पोर्ट्स सिटी के लिए जमीन के चयन की कुछ शर्तें भी हैं, जिसमें इंटरनेशनल एयरपोर्ट पास होना भी शामिल है। ऐसे में नजर जगदीशपुर क्षेत्र पर है। जीडीए द्वारा 2031 की प्रस्तावित महायोजना में भी जगदीशपुर के पास करीब 250 एकड़ जमीन खेल मैदान को लेकर सुरक्षित की गई है। बेहद खास स्टेडियम में क्रिकेट, हाकी, फुटबाल के साथ सभी प्रमुख इनडोर खेल हो सकेंगे। खेल एकेडमी के साथ ही स्पोर्ट्स इंजरी के इलाज की सुविधा भी मिलेगी।

ऐसी होगी स्पोर्ट्स सिटी

-50,000 क्षमता का बहुउद्देशीय क्रिकेट और फुटबॉल स्टेडियम
-वर्ल्ड क्लास कन्वेंशन सेंटर
-फाइव स्टार होटल वाला सेंटर
-मनोरंजन पार्क
-मल्टीप्लेक्स और शॉपिंग मॉल
-फुटबॉल, क्रिकेट और टेनिस जैसी खेल अकादमियां
-अपार्टमेंट के साथ अकादमी

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular