Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेश'दवा पर्चे पर ऊपर श्रीहरि लिखो...नीचे हिन्दी में क्रोसिन', CM शिवराज की...

‘दवा पर्चे पर ऊपर श्रीहरि लिखो…नीचे हिन्दी में क्रोसिन’, CM शिवराज की डॉक्टरों को सलाह

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में हिंदी की व्यापकता एक विमर्श कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य में असंभव से दिखने वाले इस कार्य को संभव कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने डॉक्टर्स से मरीज के पर्चे पर हिंदी में दवाई का नाम लिखने की अपील की। सीएम ने कहा, हिंदी में लिखने में क्या दिक्कत है। क्रोसिन (दवा) लिखना है तो उसे हिंदी में नहीं लिख सकते हैं। इससे क्या परेशानी होगी। ऊपर Rx की जगह श्री हरि लिखो और दवा का नाम लिख दो हिंदी में। यहां गांव-गांव में डॉक्टर की जरूरत है, हिंदी में लिखेंगे, इसमें क्या दिक्कत है? यहां डॉक्टर मित्र बैठे हैं, वे तरीका निकालेंगे।

यहां सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष से संबंधित पाठ्यपुस्तकों को हिंदी में तैयार कर लिया है। जब हमने इसकी शुरूआत की थी, तब काफी लोगों ने इसे असंभव बताया था, लेकिन सरकार की विशेष टीम ने दिनरात एक कर इस कार्य को संभव कर दिया है। अभी पहले वर्ष की पुस्तकें तैयार हुई हैं। अब द्वितीय, तृतीय और आगे के वर्षों के साथ ही स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम के लिए भी पुस्तकें तेजी से तैयार की जाएंगी।

चौहान ने बताया कि रविवार 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में इन पुस्तकों (एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पुस्तकों) का विमोचन करेंगे। इस अवसर पर चिकत्सिा शक्षिा मंत्री वश्विास सारंग भी मौजूद रहेंगे।इसके पहले सीएम चौहान ने हिंदी विमर्श कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार हिंदी भाषा के सरकारी कामकाज में अधिक से अधिक उपयोग को प्राथमिकता दे रही है। इसके तहत स्थानों आदि के नाम भी हिंदी भाषा में ही लिखने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने इस कार्य में भोपाल नगरनिगम और अन्य संबंधित विभागों से आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular